बालू माफिया और पुलिस के बीच भिड़ंत, 40 लोगों के खिलाफ FIR, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में फिर से पुलिस पर हमले की खबर आ रही। जानकारी के मुताबिक बालू माफियाओं ने छापेमेरी करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया। घटना रदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के समीप पंचाने नदी के नवनिर्मित पुल के पास की है। पुलिस वहां अवैध बालू खनन के ,सूचना के आधार पर पहुंची थी। जिस दौरान ही पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया।

एएसआई बिनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मधुबन गांव में एक मामले के अनुसंधान के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि गांव के पास पंचाने नदी के नवनिर्मित पुल के पास के बालू घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है। जिस सूचना पर वह तुरंत वहां पहुंचे। अचानक भारी संख्या में पुलिस को देखते हुए बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिय.।

जिसमें पुलिसवाले चोटिल हुए हैं। वहीं मारपीट करने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए लगभग 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। बता दें कि इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामला दर्ज किया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही।

Share This Article