भारत सरकार के स्वच्छता निर्देशक करणजीत सिंह ने डब्लू पीयू संग्रह केन्द्र का निरक्षण कर लिया जायजा

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशक डीडीडब्लूएस पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशक करणजीत सिंह, विभाग के पटना सलाहकार रुसी सिंह, आनंद कुमार , जिला समन्वयक निशांत रंजन, डीआरडीए भागलपुर के निर्देशक दुर्गा शंकर पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण, सहित सुल्तानगंज प्रखंड के स्वच्छता कर्मी ने भव्य स्वागत किया.

इस दौरान दिल्ली से पहुंचे स्वच्छता विभाग के निर्देशक करणजीत सिंह ने विभाग के टीम के साथ अब्जुगंज, नमामि गंगे घाट भीरर्खुद नवादा पंचायत में बने डब्लू पियू संग्रह केन्द्र का निरक्षण कर जायजा लिया गया इस दौरान नवादा मुखिया बंदना कुमारी,एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने भारत सरकार के स्वच्छता निर्देशक करणजीत सिंह को अजगैबीनाथ मंदिर का मेमोंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस दौरान करणजीत सिंह ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत बने योजनाओं का धरातल जाकर निरक्षण कर जायजा लेते हुए विभाग के टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, नवादा मुखिया बंदना देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार, स्वच्छता प्रवेशक सहित विभाग के टीम मौजूद थे.

Share This Article