सफाई कर्मचारियों को बेतन में कटौती, पीएफ में घोटाला को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज के सफाई कर्मचारियों का बेतन में कटौती और पीएफ में घोटाला मामले को लेकर सफाई कर्मी एकजुट होकर नमामि गंगे घाट में धरना प्रदर्शन करते हुए सफाईकर्मी के टेंडर ऐजेसी कलपतरु के संवेदक राम प्रवेश और मृत्युंजय झा के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए किया हड़ताल|

इस मामले में सफाईकर्मी ने मिडिया को बताया कि बीस वर्षों से नगर परिषद सुलतानगंज शहर में सफाई का कार्य कर रहे हैं जो टेंडर ऐजेसी कलपतरु के संवेदक राम प्रवेश और मृत्युंजय झा के द्वारा सही समय बेतन नहीं दिया जाता और बेतन प्रतिदिन सात सौ तेरासी रुपये मिलना चाहिए जो मात्र तीन सौ पनचानवें रुपया दिया और पीएफ का भी पैसा नहीं दिया जा रहा है जो संवेदक राम प्रवेश और मृत्युंजय झा को कहने पर सफाई कर्मी को काम के लिए घर बैठा देता ऐसे हम लोगो के साथ दुरुयवयवहार करते हैं हम लोगो को जबतक न्याय नहीं और सही समय बेतन नहीं मिलेगा तो हम लोगों का हड़ताल जारी रहने की बात कही| इस दौरान नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाई कर्मी मौजूद थे

Share This Article