कोरोना के आंकड़े पर हाई कोर्ट के संज्ञान पर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कई निजी जगहों पर जांच की गई थी और जांच रिपोर्ट देर से आई और कई निजी अस्पतालों ने रियल टाइम रिपोर्ट नहीं किया था। बिहार पहला राज्य है जो मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। BPSC के रिजल्ट पर तेजस्वी के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा खुद अगर 10वीं पास होते तो उनको आरक्षण का पता चलता। जिनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है वो अच्छे से कम्पिट कर रहे हैं। तेज प्रताप के मांझी से मुलाकात पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे लोग लालू प्रसाद के जन्मदिन पर मिले हैं। इसके साथ ही संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी दुनिया के एकमात्र नेता हैं जब कभी भी बिहार में संकट आता है तो वे गायब हो जाते हैं। मदरसा मामले पर संजय जायसवाल ने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिये। मुकेश सहनी के सुर बदलने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। ये राज्य का मामला है।