NEWSPR डेस्क। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया के स़ंसद संजय जयसवाल ने मोतिहारी के आवासीय होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों मे दो तीहाई बहुमत से चुनाव जीता है। यह जीत यह साबित करती है कि 8 सालों के नरेन्द्र मोदी शासन में केवल गरीबों और देश के हीत मे काम किया गया है।
जिसका आर्शीवाद जनता जनार्दन ने भाजपा को दिया। उप्र मे भाजपा ने कृतिमान कायम किया है। 36 साल में कोई भी पार्टि की सरकार दुबारा नहीं बना पायी लेकिन गरीबों के लिए और अपराधियों पर नकेल कसकर जनता का विश्वास जितने के कारण हमलोग फिर से सता मे आये।
अब बिहार में भी विधान परिषद का चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है। हम 24 विधान परिषद पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीतेगें। भाजपा कोटा के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी। एनडीए गठबंधन में विरोध के अवाज के प्रश्न पर बोले कि मर्यादा के साथ एनडीए गठबंधन में रहना जरूरी है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट