मंत्री संजय झा ने शराबबंदी को बताया बड़ा कदम, कहा-समय-समय पर कानून में बदलाव जरूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून की संसोधन पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि शराबबंदी एक बहुत बड़ा कदम है और समाज में बहुत फायदा होता हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री लगातार अभियान भी चलाते हैं और लोगों से अपील भी करते हैं। शराबबंदी महिला की आग्रह पर किया गया है। समय-समय पर कानून में बदलाव की जरूरत होती है ।

वहीं विपक्ष द्वारा शराबबंदी की के बावबूद बदलाव ना दिखने पर मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी लोग तो शपथ लिए ही न थे , सारे लोग थे इसमें कोई पक्ष और विपक्ष थोड़ी न था।  मुख्यमंत्री को एक बड़ा निर्णय लेना पड़ा और मुख्यमंत्री अपने निर्णय से अडिग नहीं हुए। शराबबंदी संसोधन कानून में कड़ाई भी होगी और राहत भी होगी। लेकिन इसमें एक बड़ा इम्पैक्ट समाज में पड़ा है। पहले शाम 5 बजे के बाद गांव नहीं जा सकते थे , बाजार नहीं जा सकते थे। शादी विवाह में पहले क्या होता था शराब पीकर आते थे यही सच्चाई है लेकिन आया है न कमी और शत प्रतिशत शराबबंदी कानून प्रभावी रहेगा ।

वही वीर कुंवर सिंह के परपोते की हत्या मामले पर मंत्री संजय झा ने कहा कि कमिटी बन गई है , जांच हो रही हैं। पेपर में पढ़े है कुछ सुराग भी मिले हैं और कुछ ऐसा होगा तो निश्चित रूप से जो भी होगा सरकार जांच करवाएगी।

पटना से रमन की रिपोर्ट

Share This Article