PALVI RAJ CONST. और NewsPR के CMD संजीव श्रीवास्तव ने देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी

Jyoti Sinha

पटना: देशभर में आज धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर PALVI RAJ CONSTRUCTION और NewsPR के CMD संजिव श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

संजिव श्रीवास्तव ने कहा कि धनतेरस केवल धन, संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह खुशियों, सकारात्मकता और सामाजिक सौहार्द का पर्व भी है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना बनाए रखें और त्योहार को सुरक्षित एवं आनंदपूर्ण माहौल में मनाएँ।

CMD संजीव श्रीवास्तव ने आगे कहा, “धनतेरस का यह पावन पर्व हमें जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। मैं सभी देशवासियों को मंगलमय और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ। अपने प्रियजनों के साथ यह पर्व मनाएँ और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाएँ।”

PALVI RAJ CONSTRUCTION और NewsPR परिवार की ओर से सभी देशवासियों को धनतेरस और आगामी दीपावली की ढेरों खुशियाँ और समृद्धि की शुभकामनाएँ दी गई हैं।

Share This Article