संतोष कुमार सुमन ने उड्डयन मंत्री ज्योति राजे सिंधिया के सामने रखी 4 मांगे, गया एयरपोर्ट के विकास के क्रम में दिया पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अपनी चार मांगों को लेकर बिहार सरकार लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति राजे सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुविधाओं के विस्तारीकरण को लेकर पत्र दिया है। जिसमें 4 प्रमुख बिंदुओं का जिक्र किया गया है।

इस पत्र में संतोष कुमार ने अपनी चार मांगों का जिक्र किया है। जिसमें पहली मांग है कि गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करवाई जाए। दूसरी मांग है कि गया से दिल्ली एवं मुंबई की दैनिक सीधी उड़ाने पर्याप्त संख्या में संचालित कराई जाए। वहीं तीसरी मांग है कि गया से कोलकाता के बीच छोटे एटीआर विमानों के स्थान पर बड़े बोइंग विमानों का संचालन कराया जाने की आवश्यकता है। चौथी मांग में नव स्थापित एवं संचालित दरभंगा एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में देश-विदेश से यात्रियों का बिहार में आगमन हो रहा है इस कारण रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम आर सी एस के तहत दरभंगा से गया था पटना से गया को हवाई सेवा से जोड़ा जाए।

इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि गया एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। कोरोना काल से पूर्व यहां से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ाने नियमित रूप से संचालित हुई हैं। बोद्धगया धार्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां विश्व भर से लोगों का आना जाना रहता है। जिसमें थाईलैंड कंबोडिया, भूटान श्रीलंका, तिब्बत, लाओस, वियतनाम, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन इत्यादि से लाखों की संख्या में प्रतिभाग बौद्ध श्रद्धालुओं का आवागमन हवाई मार्ग से होता है।

Share This Article