पटना डेस्क : सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने प्रभुनाथ नगर अवस्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र के बढ़िया संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया । जिलाधिकारी आजअपने औचक निरीक्षण के दौरान अचानक प्रभु नाथ नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पहुच गए और वहां के कार्यालय और अन्य चीजों का काफी बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में वहां के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने इस विकास केंद्र के अच्छे रख रखाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला प्रभु नाथ नगर स्थित हाउसिंग कालोनी पहुचा। और हाउसिंग कालोनी के जर्जर हो चुके फ्लैटों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा प्रभुनाथ नगर अवस्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैट में रह रहे लोगों के जान की रक्षा हेतु उन्हें वहां से फ्लैट खाली कर हटने के लिए समझाया गया एवं नगर निगम के पदाधिकारियों को उक्त स्थल पर प्रतिदिन माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा की काफी दिन से मुझे यहां के जर्जर फ्लैट की बाते सुनने को मिल रही थी की यहाँ की निवासी अपनी जान जोखिम में डालकर यहां रह रहे है। इसको लेकर आज हम यहां पहुचे है यहां के फ्लैटों की स्थिति काफी जर्जर है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर मैंने यहां के निवासियों से अनुरोध किया है की इन फ्लैटों को खाली कर दे। गौरतलब हैं की हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट की हालत काफी जर्जर है इसके बाद भी लोग यहां रह रहे है।