भोजपुरी मूवी ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’ का 23 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर, अरविंद अकेला कल्‍लू की धमाकेदार फिल्म का फिलमची पर होगा प्रसारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’ का वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर 23 अक्‍टूबर को आने वाला है। इसका प्रसारण फिलमची टीवी पर होगा। फिल्‍म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शुभम तिवारी, ऋतू सिंह, किरण सिंह, आयुषी तिवारी, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, पराग पाटिल, राकेश त्रिपाठी और यादवेंद्र यादव होंगे। फिल्‍म पारिवारिक और कमर्सियल है, जिसे पराग पाटिल ने निर्देशित किया है।

फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’ के वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने बताया कि त्‍योहारों का मौसम है। ऐसे में मनोरंजन का भी खास महत्‍व होता है। इसी बात को ध्‍यान में रखकर हम एक और बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्‍म भी बेहद खास और मनोरंजक है। इसलिए हम अपील करेंगे कि आप सभी इस वीकेंड अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर 12 से इस फिल्‍म को इंजॉय करें।

उन्‍होंने बताया कि ओम सिने एंटरटेमेंटस प्रस्‍तुत और शांति मोशन पिक्‍चर्स व श्री एंटरटेंमेंटस फिल्‍म्‍स कृत ‘सरकायलो ख‍टिया जाड़ा लागे’ के निर्माता हेमंत गुप्‍ता – ओम प्रकास तिवारी हैं। संगीत सावन कुमार और गीत आज़ाद सिंह ,श्याम जी श्याम ,प्यारे लाल यादव ,पिंटू गिरी है। फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।

Share This Article