भागलपुर में लगातार रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांपों का निकलने का सिलसिला जारी है ताजा मामला देखने को मिला जहां, दिव्या ज्योति कोचिंग में रसल वायपर सांप दिखा तो किसी तरह मौजूद करीब डेढ़ सौ की संख्या में बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई घटना के वक्त बच्चों में बीच भगदड़ की स्थिति बन गया भगदड़ देख सांप ने भी अपने जान को बचाने की जिम्मा उठाया।
और झाड़ी में जा छुपे इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी लेकिन, वन विभाग के टीम ने बताया कि वह कहलगांव में है उसको आने में टाइम लगेगा और लोगों से कहा कि सांप से दूरी बनाए रखिएगा मामला सबौर प्रखंड के मीराचक स्थित नया टोला है घटना के बारे में बताया जा रहा है।
की दिव्य ज्योति कोचिंग संस्थान में करीब डेढ़ सौ बच्चों की क्लास हो रही थी इसी बीच कोचिंग संस्थान के अंदर रसल वाइपर जैसे खरनाक सांप दिखा जिसके बाद बच्चों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई बच्चे इधर-उधर भागने लगे इसके बाद रसल वाइपर सांप भी अपनी जान बचाने के लिए कोचिंग संस्थान से बाहर निकल एक घर के दीवाल के बगल के झाड़ी में जाकर छुप गया।
जिसके बाद कोचिंग संचालक दीपक कुमार ने इसकी घटना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग ने कहलगांव में होने की बात कही और कहा कि उसे दूरी बनाए रखिए इसके बाद दीपक ने सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगा इस दौरान अपने हाथ से सांप को पकड़ लिया और एक डब्बे में बंद कर दिया इस घटना की जानकारी लोगों के बीच आग की तरफ फैल गई।
और घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गया इस संबंध में रसल वाइपर को रेस्क्यू करने वाले दिव्या ज्योति कोचिंग के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि कोचिंग में क्लास हो रहा था। इसी दौरान रसल वायपर सांप बच्चों ने देखा इसके बाद बच्चे भागने लगे तो सांप भी कोचिंग संस्थान से निकलकर वह झाड़ी में छिपने की कोशिश किया वन विभाग की टीम को हमने फोन कर जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि कहलगांव में है।
आने में देर होगी तब हमने लाठी डंडे की मदद से उसके मुंह को पड़कर डिब्बे में बंद कर लिया लंबाई करीब सांप का तीन हाथ से ज्यादा बताया बाद में वन विभाग की टीम आई और सांप को लेकर गई है।