स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, अस्पताल में भर्ती, जिला परिषद सदस्य की थी गाड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला चौक के पास की है।

इलाज कर रहे डॉक्टर हेमंत ने बताया कि तीनों की स्थिति गंभीर है। दो को हेड इंजरी है। इलाज किया जा रहा है। वही इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू ने कहा कि दुर्घटना में घायल तीनों युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें रविशंकर केसरी के 25 वर्षीय पुत्र मानस रिशु, घनश्याम केसरी के 27 वर्षीय पुत्र विक्रम गुप्ता और तरुण शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सौरभ शर्मा घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि रात लगभग 12:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीनों को कुचल दिया। तीनों स्कॉर्पियो के नीचे आ गए थे। हम लोगों ने तीनों को स्कार्पियो के नीचे से खींच कर बाहर निकाला। इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। वहीं स्कार्पियो का ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह वर्तमान जिला परिषद सदस्य दुर्गेश सिंह का है। हालांकि इस समय घटना घटी उसमे दुर्गेश सिंह तो नहीं थे लेकिन 3 व्यक्ति सवार थे और गाड़ी में भारी-भरकम रकम भी था। सामने पुलिस चौकी होने के कारण गाड़ी तेज रफ्तार में जा रही थी। जिससे माल सुरक्षित निकाला जा सके। यह स्कार्पियो एमएलसी चुनाव निर्वाचन कार्य में लगे हुए है। देर रात एक मालदार स्वतंत्र प्रत्याशी के विश्वस्त के साथ लाल पानी की पार्टी के बाद अपने विश्वस्त लोगों को किला परिसर के बाहर पॉश इलाके में भी छोड़ने आ रहा था। बताया जाता है कि उसमें शहर के जिला परिषद भी सवार थे। तथा अल्पसंख्यक नेता भी बैठे थे। गाड़ी में 50,00000 कैश भी रखे हुए थे। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर अल्पसंख्यक नेता और शहरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य थैला लेकर निकल लिए।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article