स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर अर्धनिर्मित मकान से टक/राई, एक की मौ/त सात लोग ज/ख्मी

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK- जिले के दो अलग अलग इलाके में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।जबकि आठ लोग जख्मी हो गए। सारे और इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके में घटना घटी है । पहली घटना इस्लामपुर थाना इलाके के महुअरी मिल्कीपर गांव में घटी है। जहां स्कॉर्पियो गाड़ी को दूसरे गाड़ी ने चकमा दे दिया जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक अर्धनिर्मित मकान से टकरा गया।

इससे गाड़ी पर सवार धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि सता लोग जख्मी हो गए। इसी तरह सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पीडीएस डीलर सुरेन्द्र पासवान की मौत हो गई । परिवार वालों ने बताया कि सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Share This Article