पटना, 1 सितम्बर
वोट अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है और राजधानी पटना में इसे लेकर महागठबंधन के सभी बड़े नेता, जिनमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हैं, पूरे जोश के साथ मौजूद रहेंगे। यात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर डाक बंगला तक जाएगी।
पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने स्पष्ट किया कि यात्रा को केवल डाक बंगला तक जाने की अनुमति दी गई है, उससे आगे काफिले को बढ़ने की इजाजत नहीं होगी।
इस बीच राजधानी पटना को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में बदल दिया गया है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और सड़कों पर चुपके-चुपके पुलिस की मौजूदगी देखी जा रही है। आईजी और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी साफ कहा कि काफिला डाक बंगला तक ही सीमित रहेगा और इसके आगे जाने की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी। वहीं सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस फोर्स को चौक-चौराहों पर मुस्तैद कर दिया गया है।