पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा,टिकट कैंसिल कर रहे यात्री…

Patna Desk

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर अब आम यात्रियों पर भी दिखने लगा है। विशेष रूप से बिहार से खाड़ी देशों में यात्रा करने वाले लोग बड़ी संख्या में अपनी उड़ानों के टिकट रद्द कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हज़ारों यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए हैं, जिससे हवाई सफर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान को सैन्य रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ा।

इस ऑपरेशन के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, और कई हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।इसी कड़ी में, पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की ओर से टिकट रद्द कराने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार शाम तक 2800 यात्रियों ने अपनी उड़ानें रद्द कराईं, जबकि 30 जून तक 1000 से 1500 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल किए हैं। सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी खासतौर पर प्रभावित हुई हैं।तकनीकी और सुरक्षा कारणों से पटना से उड़ान भरने वाली चार जोड़ी विमान सेवाएं 14 मई तक रद्द कर दी गई हैं। चंडीगढ़ और भुवनेश्वर की उड़ानें भी लगातार निरस्त की जा रही हैं, जिससे यात्रियों में चिंता का माहौल है।इस सब के बीच पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। एयरपोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

पुराने विमानों की कुछ उड़ानें आज भी रद्द हैं, जिन्हें सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है।इस बीच, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को पूरी तरह तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के रिहायशी इलाकों, स्कूल और अस्पतालों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया है, हालांकि कुछ सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है और जरूरत पड़ी तो आगे भी देगा। मौजूदा हालात को देखते हुए, देशभर के एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Share This Article