NEWSPR डेस्क। पटना पटनासिटी, शराब की पार्टी हो और वो भी थाना में किसी को डरने की क्या जरूरत है। क्योंकि “सैया भइल कोतवाल तो अब डर काहे का” लेकिन यहाँ तो थाना परिसर में ही शराब पार्टी चल रही है, तो सैया भी और कोतबाल दोनों यही है। जबकि बिहार में शराब बंदी के पांच सालों से भी ज्यादा हो गया। लेकिन सरकार के बुलन्द बादो को तोड़ती खुद ही बिहार पुलिस है जहां थाना परिसर में जमकर शराब की पार्टी हो रही है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ पीआर नही करता, लेकिन इस वीडियो से इनकार भी नही किया जा सकता है कि जिस जगह पर यह शराब की पार्टी चल रही है वहा हथियार से लैस जवान आते-जाते दिख रहे है। और शराब पार्टी जो मना रहे है उसकी पहचान गौरीचक थाना की मुंसी दिनेश यादव के रूप में हुई है। फिलहाल इस वायरल वीडियो से थाना में तैनात प्रभारी लालमुनि दुबे से लेकर कई दरोगा का फोन नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा है।
अब देखना यह है कि आम आदमी के लिये कई कानून शराब पीने के दौरान लगते है, लेकिन इनके लिए कौन सा कानून है अब तो आगे ही पता चल पायेगा। सवाल है कि थाना परिसर में शराब आया कहा से कही यह वही शराब तो नही जो लोगो से पकड़ा जाता हो। वैसे पटना पुलिस पर कईं वार शराब पीने से लेकर बेचने तक आरोप लग चुका है।