अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के तेलीय खंधा में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव के खंधा में दफनाया गया था, जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान चिस्तीपुर निवासी रुकेश पासवान की पत्नी सोनी कुमारी (30) के रूप में हुई है।परिजनों का आरोप है कि सोनी कुमारी की हत्या कर शव को दफनाने की कोशिश की गई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही सोनी कुमारी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।
ससुराल पक्ष लोगों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को दफनाया ताकि मामला प्रतीत नहीं हो। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जाते हैं। परिजनों ने बताया कि मृतका का डेढ़ साल का बच्चा भी लापता है जिसे अस्थावां थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।