पटना में अपार्टमेंट से सनसनीखेज मामला, गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान

Jyoti Sinha

राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में गार्ड के तौर पर काम कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय गणेश प्रसाद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से फतुहा के रहने वाले थे।

परिजनों ने जताया हत्या का शक
घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचिवालय-1 की एसडीपीओ अनु कुमारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहीं। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

Share This Article