NEWSPR डेस्क। गोपालगंज से जेडीयू के सांसद आलोक सुमन पर गंभीर आरोप लगा है. विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान उन पर अवैध तरीके से काउंटिंग हॉल में घुसने का आरोप लगा है. चुनाव आयोग ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
गोपालगंज डीएम से मांगी गयी रिपोर्ट
बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने गोपालगंज के डीएम को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि भाकपा माले की ओर से आयोग को शिकायत पत्र दिया गया है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि गोपालगंज के भोरे विधानसभा सीट की काउंटिंग के दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन अवैध तरीके से मतगणना कक्ष में घुस गये. ये चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और इस आधार पर उस क्षेत्र की फिर से मतगणना करायी जानी चाहिये.
चुनाव आयोग की ओर से गोपालगंज डीएम को पत्र भेज कर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गयी है. आयोग ने 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट के साथ साथ काउंटिंग के समय का वीडिओ और सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है. गोपालगंज के डीएम को जवाब देने के लिए गुरूवार तक का वक्त दिया गया है.
गौरतलब है कि गोपालगंज के भोरे विधानसभा सीट पर JDU के सुनील कुमार सिर्फ 462 वोट से विजयी घोषित किये गये हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे भाकपा माले के जितेंद्र कुमार ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाकपा माले ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर पुनर्मतगणना करने की मांग की है.