पटना में सात लोग आग से झुलसे, छह की हालत गंभीर, एक युवक की स्थिति सामान्य

Patna Desk

पटना में एक गंभीर हादसा हुआ है, जिसमें सात लोग आग से झुलस गए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एक युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।यह घटना पटना के नदी थाना क्षेत्र के फतुहा स्थित सबलपुर के फतेहजंगपुर इलाके में हुई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात राकेश चौधरी और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई थी।गुस्से में आकर राकेश चौधरी ने पहले अपने ऊपर केरोसिन तेल डाला और जब लोग उसे बचाने की कोशिश करने लगे, तो उनके ऊपर भी केरोसिन तेल गिर गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, राकेश ने माचिस जलाकर अपने ऊपर फेंक दिया, जिससे आग लग गई। इस दौरान राकेश को बचाने की कोशिश करने वाले सभी लोग भी आग में बुरी तरह झुलस गए।सभी झुलसे हुए लोगों को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। छह लोगों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बताई जा रही.

Share This Article