बिहार: अनियंत्रित मिल्क वैन ने सात साल के बच्चे को रौं’दा, मौ’त के बाद सड़क पर भारी बवाल, DM ने मुआवजा देने का किया ऐलान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर खगड़िया से है। जहां ट्यूश्न जाने के दौरान एक मिल्क वैन ने सात साल के बच्चे को रौंद दिया। जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा ट्यूशन के लिए घर से निकला था। वह रोड क्रॉस कर रहा था। तभी अनियंत्रित वैन ने उसको कुचल दिय़ा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

इस घटना से सड़क पर भीड़ लग गई। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद खूब बवाल हुआ। मृतक की पहचान 7 वर्षीय अभिनव कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजा देने और चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

वहीं घटना के बाद डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की घोषणा की है।‌ जा रहा कि मृतक मासूम अन्य बच्चों के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में कुछ दूर पर वह सड़क रोड क्रॉस करने लगा, तभी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक मिल्क वैन ने बच्चे को कुचल दिया। इधर हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच चीख चित्कार मची हुई है। पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया है।

Share This Article