NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के बृहद औद्योगिक प्रांगण बरारी बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पीसी से पहले उन्होंने वृक्षारोपण किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में जितने भी रुके हुए कार्य हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, फिर भागलपुर के लिए कई योजनाओं की चर्चा करते दिखे। उन्होंने कहा कि रेशम को लेकर कई योजनाएं चलाये जा रहे हैं, वही 7 करोड़ की लागत से छात्रावास का भी कार्य शुरू होना है, खादी मॉल बनना है, वियाडा में जितनी फैक्ट्रियां बंद हैं उसे चालू किया जाएगा, नए उद्योग भी लगेंगे।
उन्होंने कहा बियाडा में मैं पहली बार आया हूं। अब इस रेशमी शहर को रेशम की तरह चमकाना है, उद्योग लगाने में मूल चूल परिवर्तन किया जाएगा ।मंत्री ने कहा अब यहां उद्योग लगने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती । वही उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में एनडीए की जीत तय है ।पंचायत चुनाव के बाद उद्योग के लिए पंचायत होगा ऐसा कुछ कहते दिखे शाहनवाज हुसैन ।उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा जो भी रुका हुआ काम है उसको करवाना मेरा काम है, मेरा फर्ज है और इसे कराकर ही दम लूंगा