NEWS PR DESK- तेजस्वी पढ़े-लिखे नहीं, लेख किसी और ने लिखा होगा: शहनवाज गया में बोले भाजपा नेता- जाति गणना और आरक्षण पर नीतीश की सोच शुरू से साफ रही है
गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं कि अखबार में लेख लिख सकें। जो लेख उनके नाम से छपा, वह किसी और से लिखवाया गया है। लेख में कई तथ्यात्मक गलतियां हैं।
गया सर्किट हाउस में दैनिक भास्कर के सवालों का जवाब देते हुए शहनवाज ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश कुमार का स्टैंड हमेशा से क्लियर रहा है। पंचायती राज में अति पिछड़ों को आरक्षण देने वाले वही हैं। 1994 में जब जातीय गणना पर बहस हुई थी, तब भी उन्होंने फ्लोर पर इसका समर्थन किया था।
शहनवाज हुसैन गया में आयोजित श्री विद्या त्रिकोटी कुंकुमार्चन यज्ञ में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।
जमाई आयोग यानी बेरोजगारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जो खुद बेरोजगार न हो, उसे एनडीए पर सवाल उठाने क् हक नहीं। विपक्ष को पहले खुद का हिसाब देना चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की पकड़ बिहार के हर समाज में है। खासकर भोजपुरी और मैथिली समाज में अब पहले से ज्यादा गहराई से पार्टी जुड़ी है। पिछली बार कुछ कारणों से भोजपुर में कमजोर पड़ गए थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। मोदी और नीतीश की पकड़ मजबूत हो चुकी है।
बुजुर्गों को 1100 रुपए पेंशन मिलने पर प्रदेश सरकार को बधाई भी दी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के ‘मेरा बाप चोर’ वाले बयान पर कहा, हां, बयान दिया है।
शहनवाज ने कहा कि गया से उनका पुराना नाता है। एयरपोर्ट भाजपा की ही देन है। टूरिज्म को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा। भाजपा, जदयू, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी। और मुद्दा सिर्फ एक होगा,विकास।