बिहार के उद्योग मंत्री की भागलपुर कोर्ट में पेशी, अधिकारियों पर जमकर बरसे, कहा- झूठे केस के कारण 13 साल से कोर्ट के चक्कर लगा रहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के उद्योग मंत्री आज भागलपुर व्यवहार न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि उनकी एक पुराने मामले में पेशी हुई है। मंत्री हुसैन पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है। जिसे लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। इस दौरान मंत्री ने उन अधिकारियों पर FIR दर्ज करने को लेकर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अधिकारी की गुंडागर्दी होती है कि बिना बात के राजनेता पर केस कर देते। अधिकारियों का फैशन बन गया है। चुनाव आता है, तो जान बूझकर बड़े राजनेता पर केस कर दो और पब्लिसिटी बना लो। हमने कैलेंडर छपवाया ही नहीं। कैलेंडर कहाँ से आया ,हम पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। 13 साल से यहां दौड़ रहे हैं। हमको झूठे केस में दौड़ाया है। फैसला आने के बाद उस अधिकारी पर मानहानि का केस कर उसे दुरुस्त करेंगे।

बता दें कि साल 2009 लोकसभा चुनाव में तत्कालीन प्रत्याशी वर्तमन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था। किसी दुकान में कैलेंडर चिपकाने पर मामला दर्ज किया गया था। इसमे उन्हें लगातार 13 साल से प्रत्येक तिथि पर हाजिरी देनी पड़ रही है। आज हाजिरी के बाद केस दर्ज करने वाले अधिकारियों पर जमकर बरसे।

Share This Article