NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को दुबई से मुंबई आने के बाद हाल ही में यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर देखा गया। इस दौरान शाहरुख खान को काफी अलग अंदाज में देखा गया जहां वो लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी में नजर आये।
इस लुक के सम्मन आने के बाद शाहरुख खान की यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म “पठान” पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने एक सफेद टी शर्ट और साथ में काले रंग का लोअर पहना हुआ है. उनका ये लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. लम्बे बालों में शाहरुख खान अलग ही लग रहे हैं. माना जा रहा है कि यह लुक उन्होंने फिल्म पठान के लिए तैयार किया है.