ममता दीदी ने ‘बिहारी बाबू’ को बनाया अपना प्रत्याशी, आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा होंगे TMC के उम्मीदवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिम बंगाल की एक सीट पर लोकसभा उपचुनाव और एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। दोनों सीटों के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, भाजपा छोड़कर TMC में आए बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह बड़ा ऐलान किया है। बता दें, बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद आसनसोल सीट खाली हो गई थी। अब उन्हीं की खाली हो चुकी सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। बाबुल सुप्रियो साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद नियुक्त हुए थे।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। पिछले साल मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था और TMC में शामिल हो गए थे। पश्चिम बंगाल उपचुनावों की अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी और नतीजे 16 अप्रैल को आएंगे। चुनाव आयोग ने उपचुनावों की घोषणा ऐसे समय में की है, जब पांच राज्य-यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं।

 

Share This Article