‘बिहारी बाबू’ ने BJP को किया खामोश, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा की बड़ी जीत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर बिहारी बाबू ने जीत हासिल की है। जीत के साथ ही तृणमूल कांग्रेस और  शत्रुघ्न सिंहा  ने इतिहास रच दिया है। शॉट गन ने बीजेपी को मात दिया। आसनसोल सीट पर अब तक जीत को तरस रही टीमएसी को शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी जीत दिलाई है। बतौर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शुरुआती बढ़त को आखिर तक कायम रखा।
दरअसल, आसनसोल लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रेस, सीपीआईएम और बीजेपी का कब्‍जा रहा है। पिछले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने आसनसोल लोकसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया। इसमें टीएमसी पहली बार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है।

आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP की अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से हराया। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो BJP छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने BJP की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह को हराया। यह सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

वहीं पश्चिम बंगाल में आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी की जीत पर मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को निर्णायक जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान विजयी हुए हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। भाजपा खाली हाथ रही।

 

Share This Article