NEWSPR डेस्क। सावन का महीना है और इस महीने में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड बाबा भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूब जाता है। तमाम भोजपुरी कलाकार भोले बाबा को लेकर एक से एक गाने लेकर आते हैं और भोले बाबा के भक्त उन गानों को खूब एन्जॉय भी करते हैं। इसी क्रम में सिंगर मोनू अलबेला का भी सावन स्पेशल गाना ‘बोलाS बाबा बियाह कब होई’ रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने का थीम एक कुंवारे द्वारा बाबा के दरबार में शादी की अर्जी लगाने वाला है।
मोनू अलबेला का यह गाना राम म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। जो अब वायरल भी होने लगा है। इस गाने को मोनू अलबेला ने गाया है और वे कहते हैं कि ‘बोलाS बाबा बियाह कब होई’ उन शिव भक्तों को समर्पित है, जिनकी शादी में देरी हो रही है। लेकिन यह पूरी तरह से भोलेनाथ की भक्ति वाला गाना है, जो लोगों को पसंद भी आ रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी भोले बाबा के अनन्य भक्त हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि भोलेनाथ अपने भक्तों की जरूर सुनते हैं और उनका उद्धार करते हैं। इसलिए हम ये गाना लेकर आये हैं।
आपको बता दें कि गाना ‘बोलाS बाबा बियाह कब होई’ का लिरिक्स रजनीश जी का है। म्यूजिक छोटू रावत का है। वीडियो डायरेक्टर ऋषि सम्राट हैं और प्रोड्यूसर एन आर आई राम शर्मा है।