राजधानी के म्यूजियम ‘किला हाउस’ में गोलीबारी व मारपीट, कई लोग हुए जख्मी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में सम्पत्ति विवाद को लेकर जालान परिवार फिर एक बार आमने-सामने आ गये हैं। इतिहास की पहचान कराने वाला ऐतिहासिक म्यूजियम ‘किला हाउस’ में शुक्रवार को गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई हैं। इसमें राजीव कुमार नामक किराना दुकानदार सहित आधा दर्जन जख्मी हुये हैं। पुलिस मारपीट की बात को तो स्वीकार कर रही है, लेकिन गोलीबारी से इंकार कर रही हैं।

आपको बता दे कि दो दिन पूर्व ही किला हाउस के म्यूजियम का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें हीरा कारोबारी रवि जलान के मैनेजर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। एफआईआर के लिए थाने में मैनेजर राजीव कुमार ने जो आवेदन दिया है उसमें दो करोड़ रूपये चोरी का आरोप लगाया गया हैं।

इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं। इस संबंध में पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी किला हाउस में आएं थे। एक-दूसरे पक्ष फंसाने का की बात कहं रहे है। मालूम हो की अभी 6 माह पहले भी रवी जलान व मनोहर जलान के बीच मारपीट हुई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article