बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सौगातों की बरसात

Jyoti Sinha

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों को एक के बाद एक तोहफे दे रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी सितंबर महीने में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।2 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से योजनाओं का लोकार्पणडिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य को करोड़ों की सौगात देंगे। इस दौरान वे रेल, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही इस मौके पर वे बिहार की जनता को ऑनलाइन संबोधित भी करेंगे।

15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे। वे पूर्णिया में बनने वाले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया राज्य का चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर की शुरुआत तक डीजीसीए से संचालन की मंजूरी मिल जाएगी।

सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस तरह विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, वह लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सोच हमेशा राजतंत्रीय रही है और राजद की राजनीति समाज में द्वेष फैलाने पर आधारित है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को करारा जवाब देगी।

Share This Article