श्रावणी मेला शुरू, श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच रेलवे ने कसी कमर, सुल्तानगंज स्टेशन पर 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा

Jyoti Sinha

भागलपुर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला सुल्तानगंज में शुरू हो चुका है उत्तरवाहिनी गंगा तट से कांवरियों का सैलाब बाबाधाम की ओर रवाना हो रहा है। इसी बीच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारियों को मुकम्मल कर लिया है।मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिव कुमार सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया .

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे चौकस है उन्होंने जानकारी दी कि सुल्तानगंज स्टेशन पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में यात्रियों को तत्काल चिकित्सीय सहायता दी जा सके। साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है.

Share This Article