जमुई सीट पर श्रेयसी सिंह की जबरदस्त बढ़त, दूसरी बार जीत लगभग तय

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह लगातार दूसरी बार अपनी जीत पक्की करती नजर आ रही हैं। अब तक आए चुनावी नतीजों और रुझानों में वे जमुई विधानसभा सीट पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं, जो उन्हें एक बार फिर जीत की दहलीज तक पहुंचा चुकी है।


37 हजार से अधिक की बड़ी बढ़त

जमुई में श्रेयसी सिंह का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी ** मोहम्मद शमशाद आलम** से था। शुरुआती दौर में अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकाबला कड़ा हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, तस्वीर पूरी तरह बदल गई। श्रेयसी सिंह ने चुनाव में एकतरफा बढ़त बना ली है और रुझान स्पष्ट तौर पर उनके पक्ष में जा रहे हैं।


18 राउंड की गिनती पूरी—श्रेयसी हावी

जमुई सीट पर कुल 29 राउंड की गिनती होनी है। इनमें से 18 राउंड पूरे हो चुके हैं।
इन 18 राउंड के बाद:

  • श्रेयसी सिंह को मिले वोट — 80,155
  • आरजेडी के मोहम्मद शमशाद आलम — 42,835 वोट

दोनों उम्मीदवारों के बीच मतों का अंतर 37,320 का हो गया है, जो जीत के साफ संकेत दे रहा है। शेष 11 राउंड में इतने बड़े अंतर को पाटना प्रतिद्वंद्वी के लिए बेहद कठिन दिख रहा है।

Share This Article