श्यामानंद सिंह को वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का भागलपुर जिला अध्यक्ष बनने पर किया गया सम्मानित

Jyoti Sinha

भागलपुर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भागलपुर इकाई के जिला अध्यक्ष पद पर श्यामानंद सिंह की नियुक्ति के बाद उन्हें जिले के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया इस अवसर पर भाजपा बिहार की मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर, शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी राजीव कांत मिश्रा, नागरिक विकास समिति के संयोजक राकेश रंजन केसरी, और मां आनंदी संस्थान की निदेशक प्रिया सोनी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं ,

उपस्थित सभी लोगों ने उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में भागलपुर में वेब पत्रकारिता को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी। वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में संगठनात्मक नेतृत्व की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और श्यामानंद सिंह इस ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

Share This Article