भोजपुर में SI कामेश्वर सिंह वायरस से जंग हारे, बड़े भाई ने कहा- 10 दिन तक खुद किया ऑक्सीजन का जुगाड़, नहीं मिली कोई मदद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार पुलिस का एक सब इंसपेक्टर कोरोना वायरस से जंग हार गया। इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। कोरोना के संक्रमण से मरने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम कामेश्वर सिंह है। 58 साल के कामेश्वर सिंह भोजपुर जिले में कोईलवर थाना के तहत गिद्दा आउट पोस्ट के इंचार्ज थे। रिटायरमेंट के करीब होने की वजह से उनकी पोस्टिंग होम डिस्ट्रिक्ट में थी।

बड़े भाई ललन सिंह के अनुसार 12 दिन पहले उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई। फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें आरा से पटना लाया गया था। 10 दिन से वो पटना में नेशनल हाइवे पर स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में एडमिट थे। यहीं उनका इलाज लगातार चल रहा था। लेकिन, गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। कोरोना के दूसरी लहर में बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर मिलाकर यह छठी मौत है।

खुद कर रहे थे ऑक्सीजन का जुगाड़, नहीं मिली सरकारी मदद

कामेश्वर सिंह मूल रूप से भोजपुर में बड़हरा थाना के तहत हरना पंचायत छपरा पर गांव के रहने वाले थे। 4 भाइयों में दूसरे कामेश्वर सिंह की तो मौत हो गई। इनके एक भाई अभी झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर, तो सबसे छोटा भाई CRPF में बतौर सिपाही अपनी सेवा दे रहे हैं। सब इंस्पेक्टर कामेश्वर अपनी तीन बेटियों की शादी भी कर चुके हैं

Share This Article