सिनेमाघरों में पहुंची सिद्धार्थ–जान्हवी की ‘परम सुंदरी’, क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

Jyoti Sinha

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म एक हल्की-फुल्की और दिल छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ परम सचदेवा का रोल निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी कपूर ने थेक्केपट्टु सुंदरी दामोदरम पिल्लई के किरदार में दर्शकों का दिल जीता है।

क्रिटिक्स का क्या कहना है?
रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फिल्म को लेकर रिएक्शन आना शुरू हो गया है। अब तक दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वहीं, जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘परम सुंदरी’ को अपने रिव्यू में साढ़े तीन स्टार दिए हैं।

तरण आदर्श का कहना है कि यह एक फील-गुड फिल्म है, जो ज्यादातर हिस्सों में प्रभावित करती है। उन्होंने लिखा कि सिद्धार्थ और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब है और फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है।

कहानी अपनी, कॉपी नहीं
तरण ने यह भी साफ किया कि ‘परम सुंदरी’ की कहानी किसी भी फिल्म जैसे 2 स्टेट्स, चेन्नई एक्सप्रेस या रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से प्रेरित नहीं है। बल्कि यह अपनी अलग पहचान और फ्लेवर के साथ आगे बढ़ती है। डायरेक्टर तुषार जलोटा ने रोमांस और ड्रामा को परिपक्व अंदाज में पेश किया है, हालांकि इंटरवल के बाद का हिस्सा और बेहतर हो सकता था।

अभिनय की तारीफ
तरण आदर्श ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम की जमकर सराहना करते हुए लिखा कि उनकी करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार परफॉर्मेंस कहानी को ऊंचाई देती है। वहीं, जान्हवी कपूर को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है – सहज, आत्मविश्वासी और बेहद नैचुरल।

सपोर्टिंग कास्ट में संजय कपूर, मनजोत सिंह और सिद्धार्थ शंकर के काम को भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Share This Article