बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत, पद मुक्त हुए CM नीतीश कुमार!

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK: अरुणाचल की घटना के बाद बिहार की सियासत में भी उथल-पुथल तेज है. बीजेपी और जेडीयू में नूराकुश्ती जारी है. रविवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इस बात को स्वीकारा है, और अरुणाचल की घटना पर खेद भी जताया है.

गठबंधन धर्म का नहीं हुआ पालन:

केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल कराना दुखद है. भाजपा ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. प्रेस के माध्यम से हम अपनी बात भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाना चाहते हैं. अभी हमारी इस बाबत में किसी से बात नहीं हुई है.

नीतीश कुमार करेंगे देश की राजनीति:-

केसी त्यागी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. अब वो बिहार के साथ अन्य प्रदेशों में भी पार्टी को समय देंगे, यानी देश की राजनीति करेंगे.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार डिफरेंट विद पॉलिटिक्स के लिए चर्चित हैं. अगर बीजेपी और जेडीयू में ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बिहार में फिर से मध्यावधि चुनाव कराने पड़ जाएं.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

WATCH THIS VIDEO:-

https://www.youtube.com/watch?v=ZC8nt9E_fEA

Share This Article