भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में कला का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आए पेंटिंग कलाकारों की टीम ने आयोजन स्थलों को अपनी खूबसूरत चित्रकारी से जीवंत कर दिया इस टोली का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ कलाकार गोपाल विश्वास ने बताया कि भागलपुर आकर उन्हें बेहद खुशी हुई और बिहार ने उन्हें सकारात्मक रूप से चौंका दिया है गोपाल विश्वास ने कहा, “हमने बिहार के बारे में जो सुना था, आज की हकीकत उससे कहीं आगे है। यहां की संस्कृति, स्वच्छता और लोगों का व्यवहार अत्यंत प्रेरणादायक है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम पिछले 25 वर्षों से पेंटिंग कला के क्षेत्र में सक्रिय है और देशभर में विभिन्न आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैइस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़े मुख्य द्वार, पंडाल और अन्य प्रमुख स्थानों पर उनकी टीम ने थीम आधारित चित्रकारी की है, जिसने खेल महोत्सव को एक अलग ही रंग दिया। उन्होंने इस अवसर के लिए आयोजकों और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद भी जतायाभागलपुर के नागरिकों और आगंतुकों ने भी इन कलाकृतियों की सराहना की कलाकारों कि खुलकर तारीफ की.