सिमडेगा एसपी और दारोगा का ऑडियो वायरल मामला, विभागीय स्तर पर दारोगा पर की जायेगी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज और बंसजोर के दारोगा आशीष कुमार की वायरल ऑडियो मामले में विभागीय स्तर पर दारोगा पर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस विभाग के अनुसार अपने वरीय अधिकारियों की बातचीत का रिकॉर्डिंग करना और उसका वायरल करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इस वजह से दरोगा पर अनुशासनहीनता का मामला चलाया जाएगा। आरोपी दरोगा पर पहले से विभागीय कार्रवाई चल रही है। विभागीय कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि दरोगा को क्या सजा मिलेगी। दरोगा बर्खास्त होंगे या नहीं होंगे यह जांच के बाद पता चल पाएगा।

आपको बता दें सिमडेगा में जेवर गायब होने के मामले में दारोगा आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है। पुलिस विभाग में भी इसकी जांच की जा रही है। दरोगा के खिलाफ डीएसपी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के मामले में एसपी पर आरोप लगाया जा रहा था कि उन्होंने जेवरात हटाने की बात कही है, लेकिन इसका सत्यापन नहीं हो पाया। ऑडियो क्लिप में एसपी के द्वारा कहीं ऐसी बात नहीं की गई है। दरोगा पर पुलिस विभाग विभागीय कार्रवाई कर रही है। विभागीय कार्रवाई की जांच 90 दिनों के अंदर पूरी होनी है। 90 दिनों के अंदर जांच में क्या आएगा यह जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। इस मामले में एक टीम के द्वारा अभी जांच किया जा रहा है कि ऑडियो किसके द्वारा वायरल किया गया है और कहां से वायरल हुआ है।

Share This Article