भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है यह घटना उस भाई की है जो अपनी सगी बहन को मायके से ससुराल छोड़ने जा रहा था, लेकिन सफर के दौरान एक भयानक सड़क हादसे में उसकी बहन की जान चली गई हादसा झारखंड के मसकलैया तेलझारी थाना क्षेत्र में जहां एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इस मोटरसाइकिल पर गायत्री देवी नामक महिला अपने भाई सोनू के साथ सवार थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं उन्हें आनन-फानन में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया.
इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है गायत्री देवी की उम्र मात्र 31 साल थी और उनकी शादी 2009 में विष्णु रविदास से हुई थी, जो पेशे से लेथ मिस्त्री हैं उनके तीन मासूम बच्चे — 12 वर्षीय खुशबू, 9 वर्षीय आयुष और 7 वर्षीय गुड़िया — अब मां की ममता से हमेशा के लिए वंचित हो गए हैं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतका के भाई सोनू ने बताया कि जब हादसे के बाद उसने अपनी बहन को उठाया, तो वह बस यही कह रही थी — “मुझे बचा लो… मेरे बच्चों का ध्यान रखना” अस्पताल पहुंचने से पहले ही बहन ने भाई की गोद में दम तोड़ दिया जिस कलाई में कभी बहन राखी बांधा करती थी, उसी हाथों में उसने अंतिम सांस ली गायत्री के पति विष्णु रविदास ने टूटे हुए मन से कहा, “अब इन तीन बच्चों को लेकर कैसे जीवन गुजारूंगा, यह सोच कर ही डर लगता है यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, एक परिवार की जिंदगी उजड़ने की कहानी है प्रशासन से मांग है कि दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए.