हाइवा की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई घायल, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। घटना दीपनगर थाना इलाके के NH 20 के विजवपनर गांव के पास की है। जहां हाइवा की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस घटना में उसका भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मृतका नवादा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिंटू यादव की 11 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी एवं जख्मी सुरुचि का भाई अंकित कुमार है।

परिजनों ने बताया कि सुरुचि और अंकित दीपनगर थाना अंतर्गत विजनपर निवासी आजाद यादव अपने ननिहाल आया हुआ था। उसी दौरान देवधा गांव से पैदल दोनों भाई-बहन विजवपनर पर आ रहे थे। तभी हाईवा की चपेट में भाई-बहन आ गए। जिससे भाई-बहन सड़क निर्माण में लगे बैरिकेडिंग से जा टकराया। भारी भरकम लोहे की बैरिकेडिंग से दबकर मौके पर सुरुचि की मौत हो गई। वहीं भाई अंकित कुमार जख्मी हो गया।

गुस्साए लोगों ने शव को एनएच 20 के विजवपनर के पास रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मुआवजे का आश्वासन देने के बाद शव को सड़क से हटाया जा सका। दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जख्मी बच्चे का इलाज चल रहा है ।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article