बहन को नाग को राखी बांधना पड़ा महंगा, भाई को नागिन ने डंसा, भाई की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा जिले के मांझी सीतलपुर गांव में रक्षाबंधन के दिन बीते रविवार को सांप के डंसने से युवक की मौत हो गई. 25 वर्षीय युवक मनमोहन उर्फ भूअर अपनी बहनों से सांपों के जोड़े को राखी बंधवा रहा था. इसे देखने के लिए मौके पर गांव के काफी लोग मौजदू थे. इसी बीच एक सांप ने भूअर को काट लिया. उसे इलाज के लिए लोग ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मनमोहन उर्फ भूअर एक दशक से ज्यादा समय से सांपों को पकड़कर उनके जख्म का इलाज करता था. इसके अलावा वह सर्पदंश से पीड़ित सैकड़ों लोगों का इलाज भी करता था. लोगों ने कहा कि मनमोहन को सापों का दोस्त कहा जाता था. आसपास के गावों में जब भी किसी को सांप काटता था तो लोग मनमोहन को बुलाते थे. कई बार पीड़ित को उसने स्वस्थ भी कर दिया है. सापों को सुरक्षित रखने के लिए वह कुंड और जाल का इस्तेमाल करता था.

वहीं, इस घटना के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि मनमोहन को सांप काट सकता है. क्योंकि उसे लोग पर्यावरण प्रेमी के रूप में देखते थे. वह सांपों को पकड़ता भी था और जंगल में छोड़ देता था. छपरा समेत आसपास के जिले में भी वह सांपों को पकड़ने के लिए जाता था. मुख्य रूप से सांप पकड़ना और यदि किसी को सांप ने काट लिया है तो उसका इलाज करना ही उसका मुख्य काम था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. लोगों को यकीन भी नहीं हो रहा है.

Share This Article