SIT करेगी JDU नेता दीपक मेहता हत्याकांड की जांच, चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के दानापुर में जदयू नेता दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या मामले की जांच तेज हो गई है। अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी गई है।

एसआईटी में दानापुर, रूपसपुर, दीघा और शाहपुर के थानेदारों को शामिल किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व दानापुर डीएसपी करेंगे। इसके अलावा डायल हंड्रेड के अधिकारियों को भी इस दल में शामिल किया गया है। ढिल्लो ने बताया कि हत्याकांड में फ़िलहाल पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज दिया है।  इस मामले में चार संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।  इसमें प्रोपर्टी खरीद-बिक्री से जुड़ा मामला भी शामिल है। साथ ही दीपक के राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के कारण चुनावी रंजिश को ध्यान में रखकर भी मामले की छानबीन की जा रही है।

वहीं दीपक कुमार मेहता की पत्नी शिल्पी देवी ने दानापुर थाने में लिखित बयान दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई जानकारी में उन्होंने अपने पति की किसी से अदावत की बात से इनकार किया है।  न तो पूर्व में किसी से धमकी आदि मिलने की बात कही है। ऐसे में अब एसआईटी उन राज को उजागर करेगी जिससे पता चलेगा कि पटना में जदयू नेता की हत्या का क्या कारण रहे और कौन लोग इसमें शामिल हैं।

बता दें कि सोमवार रात को जदयू नेता दीपक मेहता को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया।

Share This Article