बागमती नदी में पांच बच्चे डूबे, एक ने तैर कर जान बचाई दूसरे की लाश मिली, अन्य 3 की तलाश जारी

Patna Desk

पटना डेस्क : सीतामढ़ी,जिले के बेलसंड में बागमती की उफनती धारा में गुरुवार को एकसाथ पांच बच्चे डूब गए। एक ने खुद से अपनी जान बचाई तो दूसरे के शव को गोताखोरों ने बरामद किया। तीन अन्य की तलाश में एसडीआरएफ की टीमें लगी हैं। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में कोहराम मच गया। जो जहां था वहीं से नदी की ओर दौड़ पड़ा। इलाके में भगदड़ की स्थिति रही। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी भी तुरंत पहुंच गए थे।

ग्रामीणों ने एक बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। स्थानीय गोताखोर और प्रशासन की टीम अन्य बच्चों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसा,र ग्यारह बजे के करीब परराही गांव के उस्मान खा के पुत्र सरफराज (13), इरद खां के पुत्र साहिल (15), सनबर खां के पुत्र आजिद (12), फिरोज खां के पुत्र महताब (12), जुनैद अंसारी के पुत्र रेहान अंसारी बागमती नदी में चैनपुर घाट पर स्नान करने गए थे। इस दौरान पांचों बच्चे खेल-खेल में नदी के बीच में मुख्य धारा में चले गए। साथियों को नदी में डूबता देख सरफराज जान बचाकर घर दौड़ा और लोगों को उनके डूबने की सूचना दी। जानकारी के बाद लोगों ने तुरंत प्रशासन को इत्तला किया। स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश में नदी में कूद पड़े। इन गोताखोरों के प्रयास से रेहान अंसारी का शव बरामद किया गया। शेष की तलाश के लिए एसडीआरएफ प्रयासरत है।

Share This Article