सीतामढ़ी में लगातार बारिश से ‘डूबा’ थाना, चौकी पर बैठकर हो रही ड्यूटी और खा रहे खाना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में तूफान ‘यास’ का कहर पिछले चार दिनों से जारी है. रविवार को हवा के तेज झोंकों के साथ सीतामढ़ी में झमाझम बारिश हुई. बारिश से शहर का हाल बेहाल हो गया है. कई इलाके पानी में डूब गए. सड़कों के साथ-साथ थाना में भी पानी घुस गया है. जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों की जिम्मेदारी है वही पानी के बीच में हैं. एक चौकी के सहारे उनका सारा काम हो रहा है.

दरअसल, लगातार बारिश से मेहसौल ओपी के सभी कमरों में पानी घुस गया है. ओपी प्रभारी के कार्यालय कक्ष हो या पुलिस कर्मियों के सोने वाले कमरे और किचन सब जगह पानी ही पानी है. इस कारण पुलिस वालों को चौकी पर बैठकर ड्यूटी करनी पड़ रही है. सोने व खाना बनाने का एक मात्र सहारा चौकी ही है.

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सतह पर पानी होने के कारण सांप आदि का भय बना रहता है, लेकिन मरता क्या न करता. नौकरी बचाने व परिवार चलाने के लिए यह सब कष्ट झेलना ही पड़ेगा. बदा दें कि वर्षों से मेहसौल ओपी के पुलिसकर्मी यह समस्या झेल रहे हैं. बारिश के मौसम में इन पुलिसकर्मियों को हर साल परेशानियों का सामना करना करने के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है.

गौरतलब है कि चक्रवात ‘यास’ को लेकर बिहार में 30 मई तक अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान बिहार के कई जिलों में आंधी और मूसलाधार बारिश हुई. सीतामढ़ी में 30 मई को भी झमाझम बारिश होती रही. सड़कों पर पानी के साथ कई इलाके भी पानी में डूब गए. लॉकडाउन और इस मौसम में लोग घरों में रहने को मजबूर दिखे.

Share This Article