20 जून को रिलीज़ हुई आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना तो खूब मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग थोड़ी फीकी रही। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और यह आमिर की साल 2007 में आई चर्चित फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है।
भारत में 11 करोड़ की ओपनिंग, दुनियाभर से कुल 20 करोड़ का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन भारत में लगभग 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन केवल 20 करोड़ रुपये तक सीमित रहा। आमिर खान की पिछली फिल्मों की तुलना में यह आंकड़ा अब तक की सबसे कमजोर ओपनिंग में से एक माना जा रहा है। फिल्म को रिलीज़ के दिन लगभग 21.43% की हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण टीम
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। इनके साथ फिल्म में दस नए कलाकार भी शामिल हैं, जिनमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
फिल्म के गीत-संगीत और तकनीकी पक्ष
फिल्म के गीतों को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है जबकि संगीत दिया है मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। इसका निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित के साथ-साथ रवि भगचंदका ने मिलकर किया है।
रिव्यूज़ पॉजिटिव, लेकिन कमाई पर टिकी नजरें
फिल्म को आलोचकों से पॉजिटिव रिव्यूज़ मिले हैं। खासकर इसकी कहानी, बच्चों की अदाकारी और सामाजिक संदेश को सराहा जा रहा है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितनी रफ्तार पकड़ती है और आमिर खान की यह भावनात्मक कहानी कितनी दूर तक दर्शकों के दिल में उतर पाती है।