NEWSPR डेस्क। सिवान के सिसवन में शराब होने की गुप्त सूचना मिलने पर सिसवन पुलिस द्वारा किन्नरों के आवास पर छापेमारी करना महंगा पड़ गया। छापेमारी से नाराज किन्नरों ने थाने पहुंच जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। यह घटना मंगलवार की बतायी जा रही है।
जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है.मालूम हो कि एक अजीब सा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखा तो वीडियो की पड़ताल जब हमारी टिम गई। तो मामला सिसवन थाने से जुड़ा मिला। जानकारी मिली तो पता चला कि सिसवन थाने के बाहर बीते मंगलवार को किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन का मुख्य कारण बेवजह शराब मामले को ले उनके आवास पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी है। जिससे नाराज होकर उन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी की।
बता दें कि सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग प्रखंड मुख्यालय के समीप एक निजी मकान में दर्जनों किन्नर रहते है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली मकान में किन्नरों द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस पर स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को शराब ढूंढने किन्नरों के मकान में जा घुसी। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किन्नर सिसवन थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। बेवजह छापेमारी व शराब बेचने का झूठा आरोप लगाने से आक्रोशित किन्नरों ने अर्धनग्न होकर सिसवन थाने के अंदर भी प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
थानाध्यक्ष ने किन्नरों के प्रदर्शन पर अनभिज्ञता जतायी। जब वीडियो वॉयरल होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि शराब को ले छापेमारी का मामला रघुनाथपुर से जुड़ा है। किन्नर गलतफहमी में सिसवन थाने पर आकर प्रदर्शन करने लगे.जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
सिवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट