बिहार गृह विभाग ने नए साल के दूसरे सप्ताह में बिहार कैडर के छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इन अधिकारियों का बैच अलग-अलग है।
इस सूची में जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश का नाम भी शामिल है, जिन्हें अब बोधगया में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -17 का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार, 2012 बैच के आईपीएस नीरज कुमार सिंह, जो पहले सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) के पद पर कार्यरत थे, को अब आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है।
