NEWSPR डेस्क। नूरसराय बुधौल गांव में विषाक्त भोज खाने से दूल्हा समेत कुल 63 लोग बीमार हो गए। दरअसल इस गांव से परमेश्वर प्रसाद के पुत्र राकेश की बारात भोजपुर जाने वाली थी। रात में सभी लोगों ने भोज खाया जिससे दूल्हा दूल्हे का समेत अन्य लोग बीमार हो गए।
हालांकि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे। जिनमें से कई लोगो का इलाज नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं मेडिकल की टीम गांव भेज दी गई है। इन बातों की जानकारी देते हुए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यह सभी लोग शादी का भोज खाने से बीमार हुए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि दूल्हा दूल्हा का भाई समेत कुल 63 लोग बीमार हो गए थे।
ऋषिकेष संवाददाता नालंदा