जमालपुर के कुशल श्रमिकों ने रचा नया इतिहास, भारतीय रेल के मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभरा जमालपुर!

Patna Desk

मुंगेर जिले के ऐतिहासिक जमालपुर रेल कारखाने के कुशल श्रमिकों ने एक और उपलब्धि हासिल कर भारतीय रेल के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय रेल भी यहां के श्रमिकों की कारीगरी का कायल है।इस बार, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एट व्हीलर टावर कार का निर्माण कर यहां के श्रमिकों ने साबित कर दिया कि वे हर चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने में सक्षम हैं।यह टावर कार रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के लिए उपयोग की जाती है। इसमें ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ट्रैक पर हो रहे काम की निगरानी नीचे बैठे अधिकारी कर सकते हैं।

जमालपुर रेलकारखाने के सीडब्ल्यूएम ने बताया कि इस कार का निर्माण 6 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से हुआ है। मालदा मंडल के डीआरएम ने इसे जमालपुर रेलकारखाने के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि अब यह कारखाना मेंटेनेंस के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग का भी केंद्र बन गया है।इससे पहले, एट व्हीलर टावर कार का निर्माण दाहोद, पटियाला और भुसावल वर्कशॉप में ही किया जाता था, लेकिन अब जमालपुर कारखाना भी इस सूची में शामिल हो गया है।

Share This Article