SKMCH में अब भी कई छात्राएं इलाजरत, परिजनों ने कहा – स्कूल का पानी पीने से हुई बेहोश!

Patna Desk

 

 

बीते दिन मैट्रिक परीक्षा के अखरी दिन परीक्षा समाप्त कर घर लौट रही कई छात्राएं बेहोश होने लगी जिसके बाद प्रशासनिक और अभिवाकों में हड़कंप मचने लगा, वही कुछ को सदर अस्पताल तो कुछ एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, बताया गया की अब सभी की स्थिति सामान्य है.

एसकेएमसीएच अस्पताल में 11छात्राएं इलाजरत है, जिनकी कंडीशन नॉर्मल बताई जा रही है, हालाकि बेहोश क्यों हुई स्कूल के टंकी का पानी पीने से या किसी फूड प्वाइजनिंग, हालाकि सभी बच्चियां की कंडीशन अच्छी है.

परिजनों ने कहा की हमेशा की तरह स्कूल से परीक्षा देकर निकली और रास्ते में कुछ नही खाई, बस स्कूल का पानी पी थी, फिर अचानक सबका तबियत बिगरने लगा.

इधर एसकेएमसीएच अधीक्षक की माने तो सभी बच्चियां स्वस्थ है, जिनका इलाज किया जा रहा है, 11बच्ची इलाजरत है. बेहोश होने का कारण फूड प्वाइजनिंग या स्कूल के टंकी का पानी, जांच चल रहा है.

 

Share This Article